No Widgets found in the Sidebar

GroMo app पैसा कमाना कौन नहीं चाहता और वह भी ऑनलाइन घर बैठे बैठे और मोबाइल ऐप से ! अगर ऐसी पैसिव इनकम शुरू हो जाए तो हमारा वित्तीय बोझ थोड़ा सा हल्का हो जाए और लाइफ आसान! आज मैं आपको एक ऐसी मोबाइल ऐप के बारे में बताऊंगा ! जिससे आप घर से काम करके 10,000 तक महीना कमा सकते हो!

Earn money from the mobile application without investment

लोग ऐसी कई सारी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके कमाने की सोचते हैं ! जैसे कि गेम खेलो और कमाओ। ऐसी बेकार की ऐप से कुछ भी कमाई नहीं होती और हमारा समय बर्बाद होता है!

लेकिन ग्रोमो (GroMo) एक विश्वसनीय, सुरक्षित ऐप है! जिससे आप दिन के दो-तीन घंटे घर से काम करके 1500 से 1700 रुपए कमा सकते हो!

GroMo kya hai?

ग्रोमो एक मोबाइल एप्लीकेशन है ! जिस से तरह-तरह की फाइनेंसियल सर्विस लोगों को उपलब्ध करवा कर आप कमाई कर सकते हैं ! जैसे कि यहां पर अलग-अलग कंपनी के क्रेडिट कार्ड है!GroMo app बैंक के सेविंग अकाउंट खुलवाकर, पर्सनल लोन दिलवाकर और ऐसी अन्य कई सारी सेवाओं की जरूरत आजकल लोगों को रहती है ! तो इन सब सेवाओं और जरुरियत को आप लोगों तक पहुंचा सकते हो और बदले में आपको कमीशन मिलता है !

मोबाईल ऐप डाउनलोड करे

GroMo app me kaise Sign up kare?

  • सबसे पहले आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिए।
  • डाउनलोड होने के बाद ऐप को खोल दीजिए और इंग्लिश या हिंदी दोनों में से एक भाषा पसंद करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप करना है।
  • अगली स्क्रीन पर आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस देना है!
  • रेफरल कोड डालना है।
  • आपको अलग-अलग स्टेज पर ₹350 की अतिरिक्त कमाई होगी।
  • सभी डिटेल भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो गया है।
  • पको ऐप में जो 3 लाइन दिख रही है यहां पर क्लिक करके Edit Profile पर क्लिक करना है।
  • आपकी प्रोफाइल की सारी डिटेल जैसे कि कम्युनिकेशन ऐड्रेस, आईडेंटिटी डिटेल और बैंक अकाउंट डिटेल भरनी है 
  • आप की कमाई के पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाए। यह सब डिटेल भरना बहुत आसान है।
  • यहां पर आप चाहो तो अपना विजिटिंग कार्ड भी बना सकते हो
  • यह सब हो जाने के बाद अब आप इस मोबाइल पर उपलब्ध सभी तरह की सर्विस लोगों तक पहुंचा कर कमीशन कमा सकते हो !

GroMo app se kamai kaise kare?

इस ऐप से आप दो तरीके से कमाई कर सकते हैं! एक इस ऐप को आप अपने दोस्तों या अन्य लोगों को रेफर करिए ! अगर वह व्यक्ति आपकी लिंक से इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके इसे इस्तेमाल करके ! जो भी कमाई करता है उसका 5% कमीशन आपको मिलेगा!

दूसरा तरीका यह है कि इस पर बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध है ! जैसे कि क्रेडिट कार्ड दिलवाना, बैंक में अकाउंट खुलवाना, डिमैट अकाउंट खुलवाना, cryprocurrency के लिए अकाउंट खुलवाना, पर्सनल लोन दिलवाना, डिजिटल गोल्ड, आदि ! इसके बदले में आपको 300 से लेकर 1500 रुपए या उससे भी ज्यादा का कमीशन मिलता है!

ग्रोमो ऐप पर मेरी कमाई कहां पर देखें?

इस ऐप को खोलते ही सबसे ऊपर नोटिफिकेशन आईकॉन की बगल में आपको वॉलेट का आइकॉन दिखेगा। यहां पर क्लिक करते ही आपको ट्रेनिंग विडियो देखने के लिए जो भी पैसे मिले हैं वह Reward के सेक्शन में दिखेगा और सर्विस बेचने की कमाई Brand सेक्शन में दिखेगी। इस कमाई को आप अपने बैंक में ट्रांसफर भी कर सकते हो।

क्या ग्रोमो ऐप पर कोर्स फ्री में है?

हां। GroMo app में Academy सेक्शन पर क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ट्रेनिंग कोर्स और वेबीनार भी मिलते हैं। आप इस कोर्स को फ्री में सीख सकते हो।

GroMo app Real hai ya Fake?

ग्रोमो ऐप बिल्कुल रियल है। इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हो ! आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे उतने ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

हां। आप इस ऐप पर उपलब्ध तरह-तरह की सर्विस या प्रोडक्ट को इंटरनेट के माध्यम से ! सोशल मीडिया के माध्यम से या फिर आप की वेबसाइट है ! तो उस के माध्यम से भी प्रमोट कर के घर बैठे बैठे या work-from-home करके भी कमा सकते हो ! साथ में आप इस ऐप में उपलब्ध सारी सर्विस को फील्ड में जाकर भी लोगों को बता सकते हो और बेच सकते हो !

हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

GroMo app
जरुरी सुचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं ! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

By Rohan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *