PlayerzPot app दरअसल में Dream11 और my11circle app की तरह ही एक Fantasy app है! इस ऐप पर क्रिकेट के अलावा लूडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कैरम, हॉकी आदि जैसे गेम ऑनलाइन खेल कर पैसा भी कमाया जा सकता हैं! यह ऐप भी Dream11 और my11circle app की तरह ही खेला जाता है! इस ऐप में भी क्रिकेट खेलने के लिए एक टीम बनानी होती है। इस ऐप की खास बात यह है कि इस ऐप पर क्रिकेट के अलावा लूडो, कबड्डी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कैरम, हॉकी आदि जैसे गेम भी खेल सकते हैं ! बशर्ते आप जो गेम खेल रहें है उस खेल के बारे में पूरी जानकारी हो ! और सबसे अच्छी बात इस ऐप की यह है कि यह अपने ऐप पर उपलब्ध सारे खेल पर पैसा कमाने का मौका देती है !
Playerzpot App के ब्रांड ऐमबेसडर कौन हैं
इस app के ब्रांड ऐमबेसडर भारतीय crickter बालर भुवनेश्वर कुमार है ! इस app के founder सुनील यादव है ! यह application उन्होंने वर्ष 2020 को लांच किया था !
DOWNLOAD APPLICATION
Download कैसे करें? Playerzpot App !
- इस application पर खेलने के लिए पहले इस ऐप को मोबाइल फोन में डाउनलोड करना जरूरी है।
- PlayerzPot ऐप ios और एंड्रॉइड मोबाइल दोनो ही फोन को सपोर्ट करता है।
- PlayerzPot ऐप को गूगल के क्रोम ब्राउजर में जाकर टाइप करने से ! ऐप का ऑफिशियल वेबसाइट का पेज खुलकर आ जाता है।
- जब ऐप को खोलते है तो होमपेज पर डाउनलोड का ऑप्शन आता है।
- यहाँ से ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है ! फिर इस ऐप्लिकेशन को इनस्टॉल कर लें। इंस्टाल करने के बाद इस ऐप पर खेलने के लिए खुद को रजिस्ट्रेड कर लें !
Playerzpot App पर खुद को कैसे रजिस्टर करें ?
- app पर रजिस्टर्ड होने के लिए सबसे पहले Playerzpot app को इसके website से डाउनलोड कर ले application को install और open कर ले।
- sign up दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आइ डी पूछा जाऐगा! उसे fill कर दें।
- उसके बाद आपसे आपका state पुछा जायेगा ! उसे भी fill कर दे।
- इस के बाद आप को अपने सुरक्षित account बनाने के लिए आप को अपना password यहां बनाना होगा।
- उसके बाद आपसे referral code पूछा जायेगा ! यदि आपके पास है तो डालदे नही है तो कोई बात नही क्योकि यह ऑप्शनल होता है।
- उसके बाद आप को रजिस्टर लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर किल्क कर दे !
- आपके दिये हुए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आप को वह OTP fill करके confirm कर देना है !
- और उसके बाद get register पर किल्क कर देना है।
- आपके किल्क करते ही आप इस ऐप्लिकेशन पर गेम खेलने के लिए रजिस्टर हो जाते है !
पैसा सेविंग करना चाहते हैं? कैसे करें? 10 क्रिएटीव तरीके
Playerzpot App पर खेलने के नियम क्या है
- इस ऐप पर खेल ने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- PlayerzPot पर आपको एक ही खाते से खेलना होगा! यदि आप कई खातों के साथ खेलते हैं, तो खाते के निष्क्रिय होने और सभी वास्तविक नकद राशि के नुकसान की संभावना अधिक होती है!
- सिंगल GAL League में अधिकतम 6 टीमें बनाई जा सकती हैं!
- इस app से न्यूनतम निकासी सीमा रु 150 है ! निकासी राशि का कुल 3% टैक्स काटा जाता है लेकिन निकासी की राशि 500 रुपये से अधिक होने पर कोई कटौती नहीं की जाती है!
- अपनी जीती गयी रकम को withdraw करने के लिए KYC को सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं है!
- आप अपने अयोग्य मित्रों को संदर्भित अर्थात रेफ़र कर सकते हैं! साइन अप बोनस 10 रुपये है, जबकि रेफरल बोनस आपके दोस्तों की लीग राशि में 10% तक दिया जायेगा !
- Paytm में रियल मनी पाने के लिए आपको भुगतान की गई लीग में प्रवेश शुल्क का भुगतान करना होगा.
DOWNLOAD APPLICATION
PlayerzPot App पर पैसे कैसे कमाए
App पर पहली बार रजिस्ट्रेड होने पर PlayerzPot app आपको रेफरल कोड देता है जिस पर लगभग 100 रूपए का बोनस मिलता है। साथ ही साथ इस ऐप को अन्य लोगो से साझा करने पर भी पैसे मिलते है!